Lok Sabha Poll: पहले चरण में MP में कहां-कहां मतदान, किन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मध्यप्रदेश की छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 2019 में इन छह सीटों में से पांच पर भाजपा का कब्जा। एक सीट कांग्रेस के पास थी।

2019 में पहले चरण में कुल 91 सीटों पर वोट डाले गए थे, जिनमें 31 सीटें भाजपा और कांग्रेस 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते थे। 51 सीटों पर पर दूसरे दलों ने कब्जा जमाया था। 2024 के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान दल शाम तक पोलिंग बूथों पर पहुंच जाएंगे। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा। बाकी सभी जगहों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक चाेट डाले जाएंगे।

मौकपोल सुबह 5:30 बजे

मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।

मतदाता पर्ची न होने पर भी वोट

किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है।

लोकसभा चुनाव 2024 : पहला चरण

संसदीय सीटभाजपाकांग्रेस
सीधीराजेश मिश्रकमलेश्वर पटेल
शहडोलहिमाद्री सिंहफुंदेलाल सिंह मार्को
जबलपुरआशीष दुबेदिनेश यादव
मंडलाफग्गन सिंह कुलओंकार सिंह मरकाम
बालाघाटभारती पारधीअशोक सिंह सरस्वार
छिंदवाड़ाविवेक बंटी साहूनकुल नाथ

लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरें

यह खबरें भी पढ़े पीएम मोदी पांच माह बाद दूसरी बार दमोह आने वाले पहले पीएम होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *