जम्मू कश्मीर. BDC NEWS
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में ऑपरेशन अखल के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए पंजाब के दो जांबाज जवान शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवानों में फतेहगढ़ साहिब के गांव बदीनपुर के 26 वर्षीय सिपाही हरमिंदर सिंह और खन्ना के गांव मानूपुर के 28 वर्षीय लांस नायक प्रीतपाल सिंह शामिल हैं। लांस नायक प्रीतपाल सिंह की शादी को अभी चार महीने ही हुए थे, जबकि सिपाही हरमिंदर सिंह की मां और बहनें उनकी वापसी का इंतजार कर रही थीं।
ऑपरेशन अखल के बारे में:
- 1 अगस्त से जारी: भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का यह संयुक्त अभियान 1 अगस्त से कुलगाम के घने अखल जंगल में चल रहा है।
- चुनौतीपूर्ण इलाका: घना जंगल, प्राकृतिक गुफाएं और दुर्गम रास्तों के कारण ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। सेना आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रही है।
- अब तक 2 आतंकी ढेर: इस अभियान में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं, जिनमें पुलवामा का C-कैटेगरी का आतंकी हारिस नजीर डार भी शामिल था।
- 9 जवान घायल: इस ऑपरेशन में अब तक 9 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सेना के अधिकारियों ने साफ किया है कि जब तक सभी आतंकियों को खत्म नहीं कर दिया जाता, यह ऑपरेशन जारी रहेगा।