इंदौर. BDC NEWS
Indore News: भाजपा के दो नेता इंदौर में उलझ हुए हैं। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक वीडिया सामने आया। एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर पार्षद कमलेश कालरा के परिजनों के साथ मारपीट हुई। कालरा ने कहा, यादव के गुंडों ने मारपीट की। मामला बढ़ने पर बुधवार को भाजपा संगठन ने नोटिस जारी किए। गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्स पर अपनी बात रखी
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा इंदौर निवासी श्री कालरा जी के निवास में कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने एवं नाबालिग बच्चे से दुर्व्यवहार करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस गंभीरतापूर्वक दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि घटना के संबंध में इंदौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य लोगों से पूछताछ कर 9 आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। इनमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना में नाबालिग से दुर्व्यवहार करना भी शामिल था, इसलिए आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
नोटिस का दिया जबाव
भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने दोनों के जवाब मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि संगठन इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा। रणदिवे ने कहा कि यह गोपनीय विषय है इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। बताया जा रहा है कि यादव और कालरा दोनों ही ने तीन-तीन पेज के जवाब संगठन को सौंपा हैं। यादव ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि वायरल हो रहे ऑडियो की फोरेंसिक जांच की जानी चाहिए। जबकि कालरा ने अपने जवाब में कहा है कि मैं पार्षद हूं। निगम के कर्मचारी ने कहा था कि मैं पार्षद का काम नहीं करूंगा। इसलिए मैं आक्रोशित हो गया था। कालरा ने अपने जवाब में मां, पत्नी और बेटे के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए इसमें जीतू यादव के शामिल होने का आरोप लगाया है।
क्यों उलझ गए भाजपा नेता
जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडियो वायरल होने के बाद हुई थी। इस ऑडियो में कालरा यतिंद्र यादव नामक निगमकर्मी से चर्चा कर रहे हैं। चर्चा में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ। शनिवार को 50-60 असामाजिक तत्वों ने कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास पहुंचकर उनके स्वजन के साथ बदसलूकी की थी। इन्हीं लोगों में से कुछ ने कालरा के बेटे को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया था।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो