MP NEWS: शिवराज को चुनाव लड़ने को महिलाएं दे रहीं पैसे, बच्ची ने दी गुल्लक
इच्छावर. बीडीसी न्यूज
चुनाव में इमोशनल मूव्हमेंट.. मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह के चुनावी प्रचार के दौरान देखने को मिला। एक छोटी बच्ची ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी गुल्लक शिवराज को सौंपी दी। बहनों ने आमसभा में 50 हजार रूपये इकट्ठे कर दिए।
बच्ची ने शिवराज को गुल्लक देते हुए कहा- मामा यह लीजिए पैसे चुनाव लड़ने के लिए। शिवराज ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। शिवराज ने लिखा है। ‘छोटी सी गुल्लक में बड़े सपने… ये केवल बेटी का नहीं, देवी का आशीर्वाद है, आपका यही प्रेम सेवा के संकल्प को और मजबूत करता है।’
बता दे शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव में विदिशा से भाजपा के प्रत्याशी हैं, उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है।
अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में लाड़ली बहनों, भांजियों एवं महिलाओं के लिए सरकार का खजाना खोलने वाले शिवराज को प्रचार के दौरा महिलाएं अपने पास से रुपये दे रही है। इछावर में जनसभा से पहले महिलाओं ने भी भैया शिवराज को चुनाव लड़ने के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि दी।
यह कर्जा कैसे चुकाऊंगा
शिवराज सिंह ने भाऊखेड़ी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी एक भांजी ने मुझे गुल्लक लाकर दिया है। कहा- मामा आप चुनाव लड़ो यह पैसा इसलिए दे रही हूं। शिवराज सिंह ने आगे कहा कि भगवान यह कैसा प्रेम है कि बार-बार में सोचता हूं कि अपनी