MP NEWS: महाकाल के गर्भ गृह में लगी आग, पुजारी समेत 14 झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

उज्जैन. बीडीसी न्यूज ब्यूरो
खबर महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) से आ रही है। गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान सोमवार तड़के आग लग गई, हादसे में पुजारी समेत 14 लोग घायल हुए हैं। 6 की हालत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान जल रहे कपूर और गुलाल से आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है।

उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे के समय मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के पुत्र और पुत्री नंदी हॉल में थे।
बता दें कि गर्भगृह की दीवार और छत पर चांदी की परत चढ़ी हुई है. होली पर बाबा महाकाल गुलाल चढ़ाया जाता है। पुजारी भी एक-दूसरे पर रंग डालते हैं। इन रंगों से गर्भगृह की दीवार खराब न हो इसलिए शिवलिंग के ऊपर इस वर्ष प्लॉस्टिक का फ्लेक्स लगाए गए थे। गुलाल आरती की थाल में जल रहे कपूर पर गिर गया कपूर से भड़की आग फ्लेक्स ने पकड़ ली तब तक पुजारियों समेत 14 लोग आग से झुलस चुके थे।
अमित शाह ने जानकारी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को लेकर X पर लिखा कि उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से बात कर जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है. मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *