बैरागढ़ की तीन कपड़ा दुकानों में आग, करोड़ों का नुकसान
हाइलाइट्स
- शुक्रवार सुबह पांच बजे लगी दुकानों में आग
- एक दर्जन दमकलों ने दो घंटे में पाया काबू
- डीपी की चिंगारी से आग लगने की आशंका!
रवि कुमार, भोपाल BDC NEWS
राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के मेन रोड पर शुक्रवार सुबह तीन कपड़ों की दुकान में आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा हे, घटना सुबह पांच बजे की है, जिस पर दो घंटे की मशक्कत के बाद एक दर्जन दमकलों ने काबू पाया। आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है।
आग मुख्य मार्ग स्थित मोहिनी टेक्सटाइल्स में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई, जिसके बाद पास की दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। वक्त सुबह 5:00 का था। हादसे की सूचना मिलने पर दुकान मालिक और व्यापारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। आग को बुझाने के लिए बैरागढ़, फतेहगढ़, गांधीनगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से करीब एक दर्जन दमकलों को आना पड़ा। जिन्होंने करीब डेढ़-दो घंटे की मशक्कत के बाद करीब 7:00 बजे आग पर काबू पाया।
डीपी से शुरू हुई आग
प्रथम दृष्टिया इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग़ दुकान के बाहर लगी बिजली की डीपी से शुरू हुई और उसके बाद तीनों दुकानों में लग गई। आग से रिद्धि-सिद्धि टेक्सटाइल , वाहे गुरु टेक्सटाइल, मोहिनी टेक्सटाइल्स में रखा करोड़ों का सामान जल गया है। दुकान मालिक के रिश्तेदार मुकेश लखवानी ने बताया कि दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है, उसके चलते दुकान में कुछ दिन पहले ही लाखों रुपए के लहंगे, साड़ियां थी, जो जलकर खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि किसी भी दुकानदार का इंश्योरेंस नहीं है।
तत्काल नहीं पहुंचा बिजली अमला
आग लगने के बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई भी तत्काल मौके पर नहीं पहुंचा। इस कारण आग फैल गई और आसपास की दो दुकानों में भी पहुंच गई। रिद्धि-सिद्धि टेक्सटाइल एवं वाहेगुरु टेक्सटाइल की दुकान में रखा कपड़ा भी आग से जल गया।
कन्हैयालाल इसरानी, अध्यक्ष कपड़ा व्यापारी संघ
तस्वीरों में हादसा