बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

EOW: जानिए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर क्यों दर्ज हुई FIR

भोपाल अजय तिवारी BDC NEWS

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे EOW के फेर में आ गए हैं। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने हेमंत कटारे, पत्नी, भाई और बहू के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामला हेमंत कटारे और उनके पार्टनर ने BDA के अधिकारियों से सांठगांठ कर एक प्लॉट खरीदा और लैंड यूज बदलकर इस पर कॉमर्शियल एक्टीविटीज शुरू की। दी गईं.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त हुई शिकायत की जांच में सामने आया है कि भोपाल विकास प्राधिकरण ने मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को नियम विरूद्ध तरीके से प्लॉट का आवंटन किया था. इस फर्म में हेमंत कटारे, योगेश कटारे, नीरा कटारे, रूचि कटारे पार्टनर हैं. इन सभी ने भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ केपी राही, ओएसडी मनोज वर्मा और अन्य के साथ आपराधिक षडयंत्र कर बिना टेंडर प्रक्रिया के ही प्लॉट आवंटित करा लिया.

इस प्लॉट का आवासीय उपयोग ही किया जा सकता था, लेकिन बिना दस्तावेजों में संशोधन कराए इस प्लॉट का लैंड यूज बदलकर कमर्शियल कर दिया गया. शिकायत की जांच के बाद हाई स्पीड मोटर्स के सभी पार्टनर के अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *