कर्नाटक से मटकुली तक का सफर तय करेंगे हाथी
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आ रहे 5 हाथी अंजनढाना कैंम्प में रखे जाएंगे
जंगल की सुरक्षा के लिए लाए जा रहे हाथी
नर्मदापुरम। पप्पू खान
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हाथियों का कुनबा जल्द ही बढ़ने वाला है इसके लिए कर्नाटक से हाथी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मटकुली लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मटकुली के परसापानी मार्ग से हाथियों को रिजर्व के घने जंगल स्थित अंजन ढाना कैंप में ले जाया जाएगा। कर्नाटक से छिंदवाड़ा होते हुए 5 हाथियों को मटकुली के परसापानी मार्ग में ट्रक से उतारा जाएगा जिसके बाद देनवा नदी क्रॉस करके उन्हें जंगल में बनाए गए हाथी कैंप में ले जाया जाएगा। हाथियों को लाने ले जाने के लिए ट्रकों के टेंडर पूर्व में हो चुके हैं अब 27 नवंबर तक हाथियों को लाने की मियाद रखी गई है। इसके लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पिपरिया मटकुली के अधिकारी लगातार हाथी कैंप तक मार्ग व्यवस्थित करने और हाथियों को ट्रकों से उतारने की व्यवस्था के काम में लगे हुए हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कर्नाटक के हाथी आने के बाद यहां हाथियों की संख्या 11 हो जाएगी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व वर्तमान में 6 हाथी है इस समय शिवपुर के कूनो नेशनल पार्क मैं सिद्धनाथ एवं लक्ष्मी चीतों की सुरक्षा के लिए गए हुए हैं 6 हाथियों में से 4 हाथी जंगल की सुरक्षा के लिए सतपुडा टाइगर रिजर्व में है।
कान्हा पेंच पार्क के लिए 15 हाथी आएंगे
सतपुरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के फिल्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुल सतपुड़ा, कान्हा एवं पेंच पार्क के लिए 15 हाथी आने वाले हैं। जहां आवश्यकता होगी वहां पहुंचे जाने है। इसके लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । 15 हाथियों में से कुछ हाथी एसटीआर को भी मिलेंगे। इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं जल्दी कुछ हांथी एसटीआर में मिलेंगे इन हाथियों के लिए पार्क में हाथी कैंप भी बनाया गया है। अभी कुल एसटीआर में 6 हांथी है जो की कम है इन हाथियों में से कुछ हांथी हमारे यहां भी रखेंगे।