ED… एमपी में गायत्री फूड कंपनी डेयरी प्रोडेक्ट्स पर छापे
भोपाल. BDC NEWS
खबर मध्यप्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे की है। गायत्री फूड कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स के भोपाल, मुरैना, सीहोर समेत अन्य ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। छापे कंपनी के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं, जिन्हें भेजने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए जाने को लेकर मारे गए हैं। फर्जी सर्टिफिकेट से कारोबार कर विदेशी निवेश किया जा रहा है। जिसकी शिकायत के बाद ईडी ने कार्रवाई की। छह महीने पहले कंपनी पर इकोनॉमिक ऑफेंस विंग EOW ने भी छापेमारी की थी।
27 देशों को भेजे फर्जी सर्टिफकेट
कार्रवाई के दौरान जानकारी सामने आई है कि 27 देशों में भेजे जाने वाले प्रोडक्ट्स के सर्टिफिकेट फर्जी हैं। साथ ही दूसरे देशों की कई एजेंसियों ने अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी। इसके आधार पर टीम ने कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी की टीम राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट के पास स्थित कंपनी के ऑफिस में कार्रवाई कर रही है।
कहां-कहां छापे मारे
सीहोर रातीबड़ भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी छापामार कार्रवाई जारी है। सुबह पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों का दल ग्राम पिपरिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट पनीर फैक्ट्री पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की। इसके अलावा ईडी की एक टीम फैक्ट्री प्रबंधन के मुरैना स्थित ठिकाने पर भी पहुंची है।