ED : केजरीवाल कस्टडी में रहकर चला रहे सरकार
दिल्ली. बीडीसी न्यूज डेस्क
दिल्ली सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में रहते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चला रहा हैं। देश में यह पहला मौका है, जब सरकार इस तरल चल रही है। केजरीवाल ने पहला निर्देश जल मंत्री को दिया था। पानी और सीवरेज से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों को हल करने के लिए ‘अपने निर्देशों’ के साथ एक दस्तावेज भेजा जल मंत्री अतिशी को भेजा था। दूसरा निर्देश स्वास्थ्य विभाग को लेकर दिया है। केजरीवाल के निर्देश की जानकारी स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज आज मीडिया के सामने रखेंगे। बताते केजरीवाल शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए हैं और ईडी की रिमांड पर हैं।
बता दे कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजते हुए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सहायक बिभव कुमार को हर दिन शाम छह से सात बजे के बीच आधे घंटे के लिए मिलने की अनुमति दी थी। इस अवधि का शेष आधे घंटे का समय केजरीवाल के वकीलों को उनसे मिलने के लिए दिया गया है।
अदालत ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजते हुए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सहायक बिभव कुमार को हर दिन शाम छह से सात बजे के बीच आधे घंटे के लिए मिलने की अनुमति दी थी. इस अवधि का शेष आधे घंटे का समय केजरीवाल के वकीलों को उनसे मिलने के लिए दिया गया है.
मसले पर दिल्ली में प्रदर्शन: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने जाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं सचिवालय पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा है।