‘Diamond Ring : झोल में बैरागढ़ का कनेक्शन… जानिए क्या कहा, कलेक्टर, ज्वैलर्स और डिब्बी लेने वाले ने
भोपाल. BDC NEWS रवि कुमार
No Diamond Ring ‘हीरे की अंगूठी’ मिली थीं गिफ्ट में भोपाल के चार मतदाता को। भाई यह तो नहीं कहा गया था- डायमंड कौन सा होगा। अमेरिकी डायमंड लगा होने से मामला विवादों में आ गया। उपहार में ‘बैरागढ़’ का कनेक्शन है। ज्वैर्ल्स कह रहा हैं अंगूठी मैंने नहीं थी, मेरी तो डिब्बी थी। कलेक्टर बोल रहे हैं, अंगूठी सिर्फ एक गिफ्ट थी। विजेता कह रहे हैं हमारे साथ धोखा हुआ।
दरअसल भोपाल में मतदान को बढ़ाने के लिए कई नवाचार किए गए थे। थर्ड जैंडर का फैशन शो हुआ था। मतदान के दिन मतदाताओं के लिए लकी ड्रा में हीरे की अंगूठी दी गई थी। सात मई को मतदान के दिन चार मतदाताओं को यह अंगूठी दी गईं।
बैरागढ़ कनेक्शन
यहां तक सब ठीक था, मामले में झोल का खुलासा मतदान के दूसरे दिन हुआ। विजेताओं ने अंगूठी में लगे हीरे की जांच कराई तो असली हीरे नहीं थे। मामले में बैरागढ़ के लकी ज्वैलर्स का नाम आया, क्योंकि विजेताओं को अंगूठी लकी ज्वैलर्स की डिब्बी में मिली थीं। ज्वैलर्स के संचालक महेश डडलानी का कहना है अंगूठियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अंगूठियां हमारे यहां की नहीं हैं। मेरे से यह बॉक्स कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी ने मुझ लेकर मांगे थे। प्रशासन ने मेरी डिब्बी में अंगूठियां रखकर दी हैं।
अमेरिकी हीरा है यह
वासदेव वाधवानी का पक्ष भी सामने आया है। उनका कहना है कि यह अमेरिकी हीरा है। अंगूठियां लॉटरी के माध्यम से मतदाताओं को दी गईं हैं। कलेक्टर ने भोपाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से उपहार वस्तुएं देने को कहा था, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। हीरा कौन सा होगा, यह नहीं कहा गया था।