नई दिल्ली: BDC News
10 नवंबर 2025 को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की जांच में 13 नवंबर को कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए, जिससे इस घटना के पीछे की बड़ी आतंकवादी साज़िश का खुलासा हुआ।
दिनभर के अपडेट
- मृतकों की संख्या 13 हुई: गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति की आज (गुरुवार, 13 नवंबर) इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके बाद विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
- हमलावर की पहचान: विस्फोट में मारे गए मुख्य संदिग्ध की पहचान डॉ. उमर उन नबी के रूप में हुई है। फोरेंसिक डीएनए जांच में उमर उन नबी का सैंपल उसकी माँ और भाई के डीएनए से मैच हो गया है। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि विस्फोट के समय उमर ही कार चला रहा था।
- सीरियल ब्लास्ट की साज़िश: जांच एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आतंकी मॉड्यूल ने दिल्ली-एनसीआर और चार अन्य शहरों में सीरियल ब्लास्ट की साज़िश रची थी। खुफिया सूत्रों के अनुसार, हमलावर 32 और पुरानी गाड़ियों को विस्फोटक से लैस करने की तैयारी में थे।
- जांच का केंद्र अल-फलाह यूनिवर्सिटी: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच का मुख्य केंद्र बनी हुई है। डॉ. उमर उन नबी सहित कई संदिग्ध डॉक्टर इसी विश्वविद्यालय से जुड़े थे।
- पुलिस ने यूनिवर्सिटी परिसर की पार्किंग से एक संदिग्ध ब्रेज़ा (Brezza) कार भी ज़ब्त की है, जिसकी जांच की जा रही है।
- जांच एजेंसियों को डॉ. उमर उन नबी के कमरे से डायरी और नोटबुक मिली हैं, जिनमें कोड, तारीखें और ‘ऑपरेशन’ जैसे शब्द लिखे हैं, जो बड़ी साज़िश की ओर इशारा करते हैं।
- सुरक्षित चैट ऐप का इस्तेमाल: बताया गया है कि संदिग्ध आतंकियों ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए एन्क्रिप्टेड स्विस मैसेजिंग ऐप ‘थ्रीमा’ (Threema) का इस्तेमाल किया।
- गृह मंत्री का बयान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की बात दोहराई, जो एक मिसाल बनेगी।
- लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद: सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद रहेगा।
जांच एजेंसियां, जिनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी शामिल है, इस पूरे नेटवर्क और साज़िश के पीछे के मास्टरमाइंड को बेनकाब करने के लिए जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज़ी से छापेमारी कर रही हैं।
दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास कार में धमाका हुआ था. इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया है. अब खबर है कि इस यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी गई है.
- सोर्स: मीडिया रिपोर्ट