बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

दमोह में धार्मिक ध्वज हटाने पर बवाल, नपा सीएमओ के मुंह पर कालिख पोती, सड़क जाम

दमोह, रंजीत अहिरवार, BDC NEWS

दमोह में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे धार्मिक ध्वज हटाने को लेकर विवाद हो गया। भाजपा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर से धार्मिक ध्वज हटवाने के विरोध में सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान, संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने नपा सीएमओ प्रदीप शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनके मुंह पर कालिख पोत दी।

भाजपा नेता सतीश तिवारी के अनुसार, नवरात्रि के अवसर पर घंटाघर की सजावट की जा रही थी। सीएमओ प्रदीप शर्मा ने अपने कर्मचारियों को भेजकर धार्मिक ध्वज हटवाना शुरू कर दिया, जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। सकल हिंदू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया। सीएमओ के मुंह पर कालिख पोतने वाले भाजपा युवा नेता अनुराग यादव और विवेक अग्रवाल ने चेतावनी दी कि हिंदू धर्म के विरोधियों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। कार्यकर्ता सीएमओ के निलंबन की मांग कर रहे हैं और इस संबंध में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं।

पुलिस की भूमिका:

सीएसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

सीएमओ की प्रतिक्रिया:

सीएमओ प्रदीप शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्होंने अभी तक पुलिस थाने में किसी तरह की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *