अंडे का ठेला लगाने वाले प्रिंस को मिला 6 करोड़ का जीएसटी नोटिस
दमोह, रंजीत अहिरवार BDC NEWS
दमोह जिले के पथरिया निवासी प्रिंस सुमन को 50 करोड़ के व्यापार के लिए 6 करोड़ का जीएसटी नोटिस मिलने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। प्रिंस, जो पथरिया में अंडे का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करता है, ने आयकर विभाग और एसपी से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है।
नोटिस में क्या है:
आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वर्ष 2022 में प्रिंस इंटरप्राइजेज नाम से दिल्ली के स्टेट जोन 3 (वार्ड 33) में एक फर्म संचालित की गई थी। इस फर्म ने 2022-23 में लगभग 50 करोड़ रुपये का चमड़ा, लकड़ी और लोहे का व्यापार किया, लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं किया। कंपनी पर लगभग 6 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया है।
प्रिंस का दावा:
प्रिंस का कहना है कि उसने कभी दिल्ली में कोई कंपनी नहीं खोली और न ही उसने कभी इतना बड़ा व्यापार किया। वह 2023 में मजदूरी करने के लिए इंदौर गया था, जहाँ उसने लगभग एक साल तक काम किया। वर्तमान में, वह पथरिया में अंडे का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है।
परिवार की पीड़ा:
प्रिंस के पिता, श्रीधर सुमन, एक छोटी किराना दुकान चलाते हैं। उन्होंने मामले की जांच के लिए एसपी को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो उनके परिवार के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
कानूनी कार्रवाई:
एडवोकेट अभिलाष खरे ने बताया कि उन्होंने आयकर विभाग और पुलिस को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। उनका उद्देश्य प्रिंस के खिलाफ रचे गए षड्यंत्र का पर्दाफाश करना है।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो