damoh bear attack : तेंदूखेड़ा में शहर में घुसकर भालुओं ने किया हमला: तीन घायल
रंजीत अहिरवार दमोह/तेंदूखेड़ा
Damoh Bear Attack : दमोह के तेंदूखेड़ा नगर में गुरुवार को अचानक दो भालू घुस गए। पहले भालुओं ने मवेशियों पर हमला किया। इसके बाद पास में मौजूद एक बच्चा, महिला और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। लोगों ने शोर मचाया तो भालू नगर से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। जिनकी खोज में वन अमला लगा हुआ है। वहीं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेंकिन बिगड़ती हालत के चलते सभी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
तेंदूखेड़ा में जानवरों की भरमार
तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र में जंगली जानवरों की भरमार हैं। इसी वजह से जंगल से निकलकर जानवर इलाकों में आने लगे हैं। दो भालू जंगली क्षेत्र भटरिया मार्ग से तेंदूखेड़ा नगर में पहुंचे और गौशाला की झोपड़ी में मौजूद मवेशी और फिर चौकीदार 65 वर्षीय लक्ष्मण लोधी पर हमला कर दिया। उसे कई जगह भालू ने काटकर घायल कर दिया। वहीं पास में खड़े लक्ष्मण के सात वर्षीय नाती सुभाष लोधी पर भी हमला कर दिया। भालू बच्चे के सिर पर लिपट गया। दोनों घायलों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो भालू भाग गए।
क्या बताया घायल
बुजुर्ग ने बताया कि वह झोपडी में बैठा था, तभी भालू अचानक से आ गया। उसके साथ उसके नाती पर हमला कर घायल करते हुये भाग गया। इन दोनों के अलावा एक 65 वर्षीय महिला को भी भालू ने गंभीर रूप से घायल किया है। घटना के समय महिला शौच के लिए गई थी। महिला के सिर, हाथ, पैर कमर में भालू के दांत के निशान है। घायल महिला दुर्गा यादव ने बताया की वह मंडी के पीछे शौच के लिए गई थी उसी समय भालू ने उस पर हमला कर दिया।
01 Faith : 40 डिग्री तापमान में धूप में दंड भरते श्रद्धालु पहुंचे मां बलखंडन के द्वार