नए उपकरणों से लैस होगी सेना, 84,560 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मंजूर

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

दिल्ली. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) सशस्त्र बलों के लिए 84,560 करोड़ रुपये के सैन्य हार्डवेयर की खरीद को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डीएसी ने सशस्त्र बलों की समग्र लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए खरीदी को मंजूरी दी है

इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

  • नई पीढ़ी की टैंक रोधी माइंस (एंटी टैंक)
  • वायु रक्षा सामरिक नियंत्रण रडार, भारी वजन वाले टॉरपीडो
  • मध्यम दूरी की समुद्री टोही व बहुद्देश्यीय समुद्री विमान
  • फ्लाइट रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट तथा सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो

डीएसी ने कहा, भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की निगरानी और हस्तक्षेप क्षमताओं को मजबूत करने के लिए मध्यम दूरी के समुद्री टोही विमानों और बहुद्देश्यीय समुद्री विमानों की खरीद को मंजूरी दी। वायु रक्षा सामरिक नियंत्रण रडार की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
डीएसी ने कहा, डीएसी ने भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमताओं और पहुंच को बढ़ाने के लिए फ्लाइट रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए एओएन को मंजूरी दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *