यूपीएससी 2024: मध्य प्रदेश के सितारों का कमाल, टॉप 100 में कई
भोपाल:BDC NEWS
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी, 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें मध्य प्रदेश के कई प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
- ग्वालियर की आशुषी बंसल ने अखिल भारतीय स्तर पर सातवीं रैंक हासिल की है।
- रीवा के रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक प्राप्त की है। मंदसौर के ऋषभ चौधरी ने 28वीं रैंक हासिल की है।
- भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने 58वीं रैंक हासिल की है।
- इंदौर के योगेश राजपूत ने 540वीं रैंक हासिल की है।
- अशोकनगर के आशीष रघुवंशी 202वीं रैंक प्राप्त की है।
- इटारसी के मोनू शर्मा ने भी यूपीएससी परीक्षा में 359वां स्थान प्राप्त किया है।
आशुषी बंसल, ग्वालियर यूपीएससी-2023 में 97वीं और यूपीएससी-2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी। आशुषी की मां एलआईसी में काम करती हैं।
रोमिल द्विवेदी रीवा के पिता केके द्विवेदी भोपाल सहकारिता विभाग में जॉइंट कमिश्नर हैं। रोमिल का दो साल भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के लिए भी हुआ था, तब उन्होंने यूपीएससी में 364वीं रैंक प्राप्त की थी। रोमिल एक प्रतिष्ठित बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
ऋषभ चौधरी गरोठ(मंदसौर) ने अखिल भारतीय स्तर पर 28वीं रैंक हासिल की है, जो रीवा के रोमिल द्विवेदी से सिर्फ एक रैंक पीछे है। उन्होंने बिना कोचिंग अपनी मेहनत पर सफलता हासिल की है।
क्षितिज आदित्य शर्मा भोपाल शर्मा ने यूपीएससी 2024 में 58वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले क्षितिज का चयन भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में हो चुका था, लेकिन आईएएस में शामिल होने के लिए आईआरएस की ट्रेनिंग से छुट्टी ली थी।
योगेश राजपूत, इंदौर ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 540वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले योगेश का चयन इंडियन पोस्टल सर्विस के लिए हो चुका था, लेकिन यूपीएससी में खुद को साबित कर अपना लक्ष्य हासिल किया है।
आशीष रघुवंशी, डंगौरा गांव ने यूपीएससी परीक्षा में 202वीं रैंक हासिल की है। आशीष के पिता पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर कार्यरत हैं।
भोपाल डॉट कॉम, एज्युकेशन डेस्क