बड़ी ख़बरभोपाल

सिविल अस्पताल का डॉक्टर था नशे में..अधीक्षक से हुआ विवाद; वीडिया वायरल

भोपाल BDC NEWS 21 May 2024
बैरागढ़ सिविल अस्पताल के अधीक्षक और डॉक्टर के बीच विवाद का वीडिया वायरल हो रहा हैं, जिसकी पुष्टि BDC NEWS नहीं करता। विवाद की वजह मेडिकल कराने आए पुलिस कर्मियों को तीन घंटे तक इंतजार करना है
कहा जा रहा है पुलिस थाना बैरागढ़ के अपराध क्रमांक 285/2024 धारा 363 भादवि इजाफा 366(A), 376 भादवि 3/5 पॉक्सो एक्ट के आरोपी का मेडिकल एवं डीएनए परीक्षण के लिए आई थी। जारी फॉर्म पर डॉ. प्रवीण ठाकुर द्वारा पुलिस को सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.10 बजे तक सिविल अस्पताल बैरागढ़ में रोके रखा गया परन्तु मेडिकल नहीं किया गया। जब इस बारे में थाना प्रभारी द्वारा अस्पताल पहुंच कर देखा गया था, डॉक्टर ठाकुर नशे में थे, जिसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे. के. जैन से की गई, तब जाकर मेडिकल हुआ। डॉ. ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टॉफ के लिए अभद्र भाषा का भी उपयोग किया।

वीडिया में डॉ ठाकुर से अधीक्षक मामले में बात कर रहे हैं, जिस पर तैश में आकर डॉ ठाकुर कह रहे हैं’ आप दो कौड़ी के लोगों की बातों में आ रहे हैं।’ जिस पर अधीक्षक का कहना था ‘आप नशे में हैं।’ गुस्से में डॉक्टर ठाकुर कहते हैं ‘ हो में नशे में हूं आप मेरी एमएनसी कराई।’ अधीक्षक कहते हैं हां एमएनसी के लिए तो लिखूंगा। पीछे मुड़कर डॉक्टर कहते सुने जा रहे हैं ‘देखिए वीडिया बना रहे हैं’… यही क्लीपिंग खत्म् हो जाती है। कहा जा रहा है ड्यूटी पर नशे की शिकायतें कई बार आ चुकी हैं।

वि कुमार, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *