भोपाल में 20 कंटेनमेंट जोन बने
आशा तिवारी
भोपाल। 27 मार्च 2021
लौटने लगे राजधानी में एक साल पुराने हालात। मरीजों की संख्या बढ़ने से शहर में कंटेनमेंट जोन बनने लगे हैं। शनिवार को शहर भर में 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, यहां कंटेनमेंट की पुरानी पाबंदिया लागू कर दी गई है।
कहां कहां बने जोन
हबीबगंज, शाहपुरा, कमला नगर, ऐशबाग, श्यामला हिल्स और बैरसिया
मरीजों के घरों को एपीसेंटर घोषित किया गया है।
यह हैं कंटेनमेंट जोन
– एनक्लेव ईदगाह कोठी, शाहजहांनाबाद
– शंकर गार्डन क्वीन मैरी स्कूल के पास, अयोध्या नगर
– पारस हाइट्स, निशातपुरा
संत हिरदाराम नगर, अशोका गार्डन
– स्टाफ क्वार्टर्स अवंतिका परिसर, बगीरा अपार्टमेंट अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, भरत नगर
– रचना नगर, साकेत नगर बागसेवनिया
– गीतांजलि कंपलेक्स, नेहरु नगर
– ईशान नगर नीलबड़, रातीबड़
– हरीसिद्धि कॉलोनी, बैरसिया
– होलीपुरा बैरसिया, ईडब्ल्यूएस न्यू सुभाष नगर ऐशबाग
– प्रोफेसर कॉलोनी, कायस्थपुराजुमेरती
– ओल्ड सुभाष नगर अभिरुचि परिसर ऐशबाग
यह हैं पाबंदिया
– आवागमन पर लगी रोक। रहने वालों को होम क्वांटराइन किया गया।
– जरूरी सामान के अलावा बाहर जाने पर लगाई गई रोक।
– सीएमएचओ ने रैपिड रिस्पांस टीम मेडिकल मोबाइल यूनिट बनाई।
– क्षेत्र को जोड़ने वाले एग्जिट प्वाइंट पर स्क्रीनिंग
– आरोग्य सेतु एप एवं सार्थक एप का प्रयोग करना जरूरी
– पॉजिटिव मरीज के परिजन होम क्वॉरंटाइन कराना किया गया।
– नगर निगम सैनिटाइजेशन कर रहा।