Cancer Hospital Bageshwar जानिए कैसे होगा, किसका होगा फ्री इलाज
छतरपुर. अरूण तिवारी,BDC News
Cancer Hospital Bhumipujan: चलिए आपको बताते हैं कैसा होगा बागेश्वर धाम का कैंसर अस्पताल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अस्पताल के लिए भूमिपूजन किया है। अस्पताल मेदांता ग्रुप और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति चलाएगी।
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल
बागेश्रर धाम में बनने वाला कैंसर अस्पताल 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जिसका नाम ‘बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट’ रखा जाएगा. 25 एकड़ में अस्पताल आकार लेगा। पहले चरण में अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। पूरा अस्पताल चार चरणों में बनाया जाएगा। बिल्डिंग को इस तरह बनाया जाएगा, जिससे प्राकृतिक रोशनी भी मिले और शांत वातावरण हो। पिरामिड आकार की होगी अस्पताल की बिल्डिंग। ग्राउंड फ्लोर का 4124 वर्ग मीटर में बनेगा जबकि शीर्ष फ्लोर 816 वर्ग मीटर का होगा। अस्पताल में ब्लॉक, फार्मेसी ब्लॉक, फूड कोर्ट, श्री बालाजी देवस्थान, यज्ञशाला, सोलर पार्किंग और धर्मशाला भी बनाई जाएगी।
मेडिकल कॉलेज का रूप देने का प्रयास
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का संचालन मेदांता ग्रुप और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के संयुक्त प्रयासों से किया जाएगा. भविष्य में इसे एक मेडिकल कॉलेज के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिससे न केवल यहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हो बल्कि मेडिकल शिक्षा भी दी जा सके। अस्पताल में निर्धन मरीजों का नि:शुल्क कैंसर का इलाज किया जाएगा।
बागेश्वर सरकार की प्रशंसा
- पीएम मोदी ने कहा कि मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं। समाज और मानवता के हित में एक और बड़ा कार्य किया जिससे बागेश्वर धाम में भजन भोजन और निरोगी जीवन का आशीर्वाद मिलेगा।पीएम मोदी ने कहा कि बागेश्वर सरकार ने मुझसे कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन और अपनी बारात में शामिल होने का आग्रह किया है, मैं सार्वजनिक रूप से वादा करता हूं कि दोनों अवसरों पर आऊंगा।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा
- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रस्तावित अस्पताल में एक वार्ड प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर स्थापित किया जाएगा। शास्त्री ने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी शादी में भले ही न आ पाएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आइएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा प्रण है कि आप यूं ही सत्ता में बने रहें।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो