बड़ी ख़बर

एमपी कोरोना अपडेट, मरीज दो लाख 45हजार के पार

भोपाल बीडीसी न्यूज, भोपाल

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े सुकून दे रहे हैं… मंगलवार को नए मरीजों की संख्या 671 है। कुल मरीज 2,45,318 हो गए हैं। 24 घंटों में मरने वालों की सख्या 14 रही है। अबत महामारी से 3662 मरीजों की मौत हो चुकी है।  839 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं, इसके साथ कुल मरीजों की संख्या  2,33,229  हो गई है। 8,427 मरीजों का अस्पताल मे इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 26,375 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जारी की है, जिसमें  671 संक्रमित मिले हैं। 25,704 टेस्ट निगेटिव रहे हैं। 110 नमूने रिजेक्ट हुए हैं। संक्रमण दर 2.5 फीसदी रही है। इंदौर नए मरीज, मौत और डिस्चार्ज होने वालों में टॉप पर रहा है
चलिए देखिए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

Letter Health Bulletin 05.01.2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *