Gold-Silver Price भोपाल में गिरे सोना-चांदी के भाव, जानिए क्या है रेट
भोपाल BDC NEWS
Gold-Silver Price: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी रविवार 2 मार्च 2025 को गिरावट रही है। भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक, भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट 77,358 रुपए/10 ग्राम है जो बीते दिन 7,898 रुपए थी। 24 कैरेट सोने के दाम 84,390 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो बीते दिन 85,390 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
भोपाल में चांदी का भाव 94,190 रुपए/1 किलो है, जो बीते दिन: 95,570 रुपए प्रति किलो
भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 84,460 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 85,450 रुपए प्रति 10 ग्राम
भारत में चांदी का भाव
आज: 94,260 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 95,640 रुपए/किलो
हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.
स्वर्ण-व्यापारी संघ (संत हिरदाराम नगर) बैरागढ़ के रेट
स्वर्णभूषण 24 कैरेट -8️⃣5️⃣1️⃣0️⃣प्रतिग्राम
स्वर्णभूषण 22 कैरेट -7️⃣8️⃣3️⃣0️⃣प्रतिग्राम
स्वर्णभूषण 20 कैरेट -7️⃣1️⃣5️⃣0️⃣प्रतिग्राम
स्वर्णभूषण 18 कैरेट -6️⃣4️⃣6️⃣5️⃣प्रतिग्राम
- उपरोक्त भाव मे आभूषणों की बनवाई तथा बिक्री कर (GST) सम्मिलित नहीं है |
- उपरोक्त भाव नगद भुगतान करने पर ही लागू होगा अन्यथा डिलेवरी दिनांक का भाव लगेगा |
- माल डिलेवरी समय पर नहीं होने पर माल बिक्री मंजूरी तथा बाजार भाव से जो नुकसान होगा वह एडवांस में से काटकर भुगतान वापस होगा |