Finance

Gold Rate Today MP : लंबे बाद सोने-चांदी की कीमतों में उतार वाला मूड, व्यापारी बोले- अव्यवहारिक

Published by: Asha Tiwari
BDC NEWS 25 April 2024

Gold Rate Today MP : लंबे समय बाद सराफा बाजार से ग्राहकों के हिसाब की खबर आ रही है। आज यानी गुरूवार 25 अप्रैल 2024 को सोने की कीमतों में तीसरे दिन भी उतार देखने को मिला है। सीजन में गिरावट को सराफा बाजार अव्यवहारिक मान रहा है। सुधार भी आना शुरू हो गया है
सोने और चांदी की कीमतों में 25 अप्रैल को मामूली बदलाव देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹15 महंगा होकर रुपए 71 हजार 841हो गया है। वहीं एक किलो चांदी 111 रुपए सस्ती हुई है। ये ₹ 80 हजार 576 प्रति किलोग्राम में बिक रही है।
बीते कुछ दिनों में गोल्ड और सिल्वर मार्केट में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। गोल्‍ड 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया था, 23 अप्रैल कीमतों में उतार आया है। सोना तीन दिनों में गिरकर ₹70451 पर आ चुका है। Gold Rates में ₹ 2000 रुपये से ज्‍यादा की कमी आई है। चांदी के दाम Silver Price में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
सोने-चांदी में गिरावट की वजह
फेड रिजर्व के रेट में कटौती की आशंका कम होने के कारण सोने-चांदी के रेट में चढ़ाव आया था, साथ ही ईरान-इजरायल वार की आशंका के बढ़ने से सोने और चांदी के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *