वसुदेव कुटुंबकम… नाट्यशास्त्र के सूत्र दर्शकों तक पहुंचे
भोपाल. स्तुति तिवारी
द राईज़िंग सोसायटी ऑफ आर्ट एंड कल्चरल ने वसुदेव कुटुंबकम का मंचन किया। राजधानी भोपाल के कालीबाड़ी मंदिर न्यू मार्केट में मंचित इस नाटक का निर्देशन प्रीति झा तिवारी ने किया था।
नाटक के बारे में… इस नाटक के द्वारा नाटक की उत्पत्ति कैसे हुई इसके बारे में विस्तार से बताया गया है , नाटक किस तरह से समाज के लिए महत्वपूर्ण है , नाटक के द्वारा समाज में व्याक्त कुरीतियों को भी दर्शाया गया है , जैसे स्त्री शिक्षा , दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति एवं आलस्य, इस सभी विषयों पर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया है , नाटक में ऋषि भरत मुनि के द्वारा लिखित नाट्यशास्त्र के सूत्र बताए गए है । एवं संगीत, नृत्य, नाटक के उद्देश्यों के बारे रचनात्मक तरीके से बताया गया है। नाटक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया संदेश “वन अर्थ वन फैमिली” के बारे में विस्तार से बताया गया है.
क्या कहा निदेशक ने…. नाटक में पंच प्रण की बात की जा रही हैं। जब मानव गुफाओं में रहते थे, तब से नाटक की शुरुआत हुई, ऋषि भरतमुनि ने नाट्यशास्त्र की रचना की , जिसमे संगीत, नृत्य, नाट्य के बारे में लिखा गया, नाटक के जरिए ये भी संदेश मिलता है की सामाजिक बुराइयों जैसे – दहेज प्रथा, नशा, आलस्य पर नाटक करे और इनके प्रति हम समाज को जागरूक करे ।
भारत रंग महोत्सव के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में जन भारत रंग उत्सव के रूप मनाया जा रहा ।