IGNOU June TEE 2025: परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ी, अभी करें आवेदन
IGNOU June TEE 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2025 में होने वाली टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 थी, लेकिन अब उम्मीदवार 28 अप्रैल 2025 तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च 2025 से जारी है और इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
अगर कोई उम्मीदवार 28 अप्रैल की डेट मिस कर देता है तो चिंता की बात नहीं। इग्नू ने 29 अप्रैल से 4 मई तक रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है, लेकिन इस दौरान 1100 रुपये की लेट फीस देनी होगी। इसके अलावा प्रत्येक थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 200 रुपये प्रति कोर्स के हिसाब से अलग से शुल्क देना होगा।
परीक्षा की तारीखें और टाइमिंग
इग्नू की जून टर्म-एंड परीक्षा 2025 परीक्षाएं 2 जून से 11 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
ऐसे करे आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाएं।
- अब “Online submission of examination form” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक विवरण भरें और फीस का भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना न भूलें।