Sabdhani’s Tips : ऐसा किया तो बढ़ जाएंगे 8% अंक…
- ‘अंक बढ़ाने के टिप्स’ विषय पर.. मोटिवेशनल स्पीकर आनंद सबधाणी की क्लास
- पेन, रजिस्टर, मोबाइल और टेबिल सक्सेस का फंडा
भोपाल.BDC News
एजुकेशनल सेमिनार में सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर एवं मोटिवेशनल स्पीकर आनंद सबधाणी ने मुख्य वक्ता के रूप में स्टूडेंट्स को संबोधित किया और इसी माह प्रारंभ होने वाले बोर्ड एक्सज़ाम्स में बिना स्ट्रेस और अतिरिक्त कठोर पढ़ाई के 6 से 8 परसेंट मार्क्स इनक्रीज करने के टिप्स दिए।
- 1. पेन की न बदलें कंपनी
एग्जाम में स्टूडेंट्स का पेन केवल पेन नहीं है ये उनका हथियार है इसलिए पेन के ऊपर कैप कभी मत लगाएगा इससे पेन का वेट बढ़ जाता हैं और बार बार पेन चेंज भी मत कीजिए जिस कंपनी का पेन अभी इस्तेमाल कर रहे है उसी का कंपनी का पेन बोर्ड एक्सज़ाम्स तक इस्तेमाल कीजिए ताकि स्पीड और ग्रिप अच्छे से बनी रहे।
- 2. हॉरिजॉन्टल शीद या रजिस्टर का करें इस्तेमाल
आज से एग्जाम तक वर्टिकल रजिस्टर पर लिखना बंद कीजिए, केवल हॉरिजॉन्टल शीट या रजिस्टर का यूज कीजिए, क्योंकि एमपी बोर्ड या सीबीएससी बोर्ड की आंसर शीट हॉरिजॉन्टल ही होती है, चेंज फील नहीं होगा।
- 3. मोबाइल नहीं, फिजिकल कॉपी प्रिंट से पढ़ें
स्टूडेंट्स के एजुकेटर्स, ट्यूशन टीचर्स, स्कूल टीचर्स डिजिटल फॉर्मेट में नोट्स भेजते हैं और स्टूडेंट उसको खोल के अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में पढ़ना स्टार्ट करते हैं आमतौर पर मोबाइल में पढ़ते समय ऊपर से कई तरह के मनोरंजक रील वाले नोटिफिकेशन आते रहते है स्टूडेंट उस नोटिफिकेशन के कारण संबंधित ऐप पर चले जाते हैं, फ़िर वहां रीले देखने में बिज़ी हो जाते हैं और जो उनका मेन क्वालिटी टाइम वेस्ट हो जाता है इसलिए जितने भी ऑनलाइन डॉक्यूमेंट आते है, उसकी फिजिकल कॉपी प्रिंट आउटनिकलवाए और उसके थ्रू ही क्वेश्चन करें।
- 4. पढ़ाई बिस्तर में नहीं, टेबिल पर बैठकर करें
आमतौर देखा गया है कि स्टूडेंट बेड पर लेटकर या कम्बल-रजाई में बैठकर आराम से पढ़ाई करते है, इन सब चीजों को त्यागना पड़ेगा बल्कि स्टूडेंट्स को 3 घंटे लगातार टाइमर का यूज कर के बेंच पर बैठकर पढ़ने या सैंपल पेपर सोल्व करने की आदत डालनी चाहिए ताकि पेपर टाइमली कंप्लीट हो और एग्जाम देते समय बदलाव महसूस ना हो पाए।
भोपाल डॉट कॉम एज्युकेशन डेस्क
स्टूडेंट्स ध्यान दें….
जिला शिक्षा अधिकारी आदेश किये जारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल व सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाएं शुरू हो गयी है
राजधानी में आगामी 24 व 25 फरवरी को जीआईएस समिट हो रहा है
ऐसे में दो दिन भोपाल में मार्ग परिवर्तन रहेगा तो विद्यार्थी घर से 1 से 2 घण्टे पहले निकले ताकि सेंटर पर समय पर पहुँचे।