भोपालसंतनगर Update

Suicide : चिरायु अस्पताल के हॉस्टल में रूम में लटकी मिली, MBBS की छात्रा, मौत के कारण का खुलासा नहीं

Published by: Ravi Kumar, 22 Apr 2024

भोपाल। BDC NEWS 

Suicide : बड़ी खबर चिरायु अस्पताल से आ रही है। अस्पताल के छात्रावास में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। खजूरी सड़क पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम धसल तहसील झिरण्य भसल जिला खरगोन निवासी रानी मोरे(22) ने चिरायु मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के कमरा नंबर 14 में फांसी लगा ली, वह एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। कमरे में उसका शव सोमवार सुबह 11:30 बजे लटका देखा गया है।

पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। खजूरी सड़क टीआइ नीरज वर्मा ने बताया कि छात्रा के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी है। मंगलवार को पीएम होगा। सुसाइट का कारण पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *