भोपाल

शालिग्राम विवाह : सनातन धर्म के ध्वजवाहक हैं रामेश्वर: मुख्यमंत्री

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव युवा सदन में तुलसी विवाह मे हुए शामिल
  • विधायक रामेश्वर शर्मा ने विधि-विधान से कराया शालिग्राम-तुलसी विवाह

भोपाल। BDC NEWS
कार्तिक माह में जहां एक और जहां मौसम में सर्दी बढ़ती है वहीं दूसरी ओर कार्तिक स्नान का लोकपर्व प्रारंभ होता है। इस लोकपर्व की सबसे महत्वपूर्ण तिथि देवउठनी ग्यारस के शुभ उपलक्ष्य में भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने युवा सदन कार्यालय पर तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन कराया। विधायक रामेश्वर शर्मा के इस आयोजन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी सम्मिलित हुए जिन्होंने तुलसी पूजन कर सभी को तुलसी विवाह की शुभकामनाएँ दी। तुलसी विवाह के लिए युवा सदन कार्यालय को विवाह स्थल की तरह सजाया गया, जहाँ हुजूर सहित भोपाल के सैकड़ों लोग सम्मिलित होकर शालिग्राम विवाह के साक्षी बने।


मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि – आज का दिन हम सभी सनातनियों के लिए गौरव का दिन है। ऐसा माना जाता है कि आज ही के दिन देवोत्थान एकादशी पर भगवान श्रीहरि विष्णु जी नींद से जागकर संसार की व्यवस्था का कार्यभार भगवान शिव से अपने हाथों में लेते हैं। इसलिए आज के दिन को हरिहर मिलन के दिन के रूप में भी मनाया जाता है। इसलिए मैं इस शुभ घड़ी में सभी प्रदेश और देशवासियों को देवोत्थान एकदशी की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि – मेरे मित्र पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा जी को बधाई जिन्होंने तुलसी विवाह का इतना सुंदर आयोजन कराया और मुझे इसमें आमंत्रित कर तुलसी विवाह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रामेश्वर शर्मा हमारे सनातन धर्म के ध्वजवाहक हैं, ये राजधानी में हमारे सनातन धर्म के सभी आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हैं। मैं इसके लिए इन्हें बधाई देता हूँ। रामेश्वर जी हमारे समाज के गौरव हैं।


लोक पर्व करते हैं खुशियों का संचार: रामेश्वर
आयोजन को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – यह सनातन धर्म की महानता है। जहाँ हर पर्व लोक में खुशियों का संचार करता है। आज देवउठनी ग्यारस है, सभी देवों को हम सेवक निद्रां से जगाते हैं। देवों के जागने के साथ ही आज से सभी मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है। हम इन्हीं देवों को साक्षी मानकर, इन्हीं की आराधना कर के अपने जीवन के शुभ उपलक्ष्यों की शुरुआत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *