पोस्ट मॉनसून एक्टिव : भोपाल समेत कई हिस्सों में बारिश
राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मॉनसून की विदाई के बाद रविवार को फर से बारिश हुई है…. सोमवार को भी 13 जिलों में भारी बारिश का अर्ल्ट जारी किया गया है…
भोपाल। 17 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज
मध्यप्रदेश में पोस्ट मॉनसून एक्टिव होने से रविवार रात राजधानी में भोपाल इंदौर और ग्वालियर समेत कुछ जिलों में जमकर बारिश शुरू हो गई। सागर और गुना में बूंदाबांदी की खबर है। खंडवा में तो सुबह से बूंदाबांदी हो रही है।
प्रदेश में मॉनसून की विदाई के बाद फिर एक्टिव हुआ है, विदाई के बाद पहली बार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। बीते 24 घंटों में बुरहानपुर में तीन इंज बारिश हुई है। अगले 24 घंटों में भोपाल और इंदौर समेत 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश की वजह
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण पोस्ट मॉनसून एक्टिव हुआ है, जो बारिश की वजह है।
कहां जमकर होगी बारिश
उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुरकलां, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़ और गुना जिलों में कहीं-कहीं तेज पानी गिरने की संभावना है।
यहां गरज-चमक
जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग रीवा, सागर और जबलपुर में बौछारें
रात का पारे में उछाल
बादल छाने से प्रदेश में रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चढ़ गया। सतना में 25.5 डिग्री सेल्सियस और होशंगाबाद में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 21 डिग्री से अधिक रहा। छिंदवाड़ा में तो रात का पारा सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा 23.3 डिग्री पर रहा।