70 फीट का केक काटा, हैप्पी बर्थ डे टू यू मोदीजी कहा
– सिंधु सेना नेजन्म दिन की पूर्व बेला में किया आयोजन
हिरदाराम नगर।
प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म दिन सेवा और स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार, भाजपा और उसकी सोच से जुड़े संगठन मोदीजी के जन्म दिन पर सप्ताह भर के कार्यक्रम कर रहे हैं।
मोदीजी के जन्म दिन की पूर्व बेला में सिंधु सेना ने बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। सिन्धु सेना के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष राकेश कुकरेजा के नेतृत्व में 70 फीट का केक काटकर जन्म दिन की बधाई दी। कुकरेजा ने कहा कि मोदीजी ने छह साल में वो कर दिखाया है जो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ। श्रीराम मंदिर, 370 धारा, नागरिकता संशोधन बिल, तीन तलाक से मुक्ति की सौगातें दीं। यह वह मुद्दे थे, जिन्हे पूरा करने का साहस कोई सरकारें नहीं कर सकती थी। जिन वादों को कर मोदीजी ने देश की सत्ता संभाली थी, उन्हें पूरा कर दिया।
आज देश क्या दुनिया मोदीजी के कार्यों को सराह रहीं है। कोरोना संकट में जिस तरह देश मोदीजी के नेतृत्व में लड़ रहा है उसकी तारीफ दुनिया कर रही है। सीमा के मुद्दे पर भी भारत चीन से आंख से आंख मिलाकर न केवल बात कर रहा है, बल्कि चीन को चमका भी रहा है। सेना मुश्तैदी से सीमा पर खड़ी है, उसके पीछे नेतृत्व का उसके पीछे खड़ा होना है। हर मुद्दे पर मोदीजी ने बताया है कि सरकार को किस तरह काम करना चाहिए। मोदीजी का जन्म दिन सेवा कार्य करते हुए सिंधु सेना के कार्यकर्ता मना रहे हैं। जरूरतमंदों की सेवा की राह जो मोदी जी ने दिखाई उस पर चलना मानवता की राह पर चलना है।
—
रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा सेवा और स्वच्छता सप्ताह के रूप में मना रही है। भाजपा मंडल संतनगर के अध्यक्ष चंदू भैया एवं जिला उपाध्यक्ष राम बंसल के नेतृत्व में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया, यह शिविर डॉ गुलानी के सहयोग से उनकी क्लीनिक पर आयोजित किया गया। शिविर के प्रभारी सुमित आहूजा एवं सुमित थे। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश हिंगोरानी राहुल राजपूत राजेश बेलानी किरण वाधवानी प्रवीण प्रेमचंदानी शीला शामनानी सूरज यादव आदि मौजूद थे।