Maha Kumbh नहीं गए तो क्या हुआ… मंत्रीजी ने टैंकर भर के मंगवा लिया गंगा जल
भोपाल.BDC News
महाकुंभ.. गंगा मां का जल लेकर टैंकर पहुंच गया है। नरेला विधानसभा क्षेत्र के हर घर में पवित्र गंगा जल पहुंचाया जाएगा। क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रयागराज महाकुंभ से गंगा जल लेकर आए टैंकर का रहवासियों के साथ पूजन किया। टैंकर की आरती उतारी गई। मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला के रहवासियों के लिए ‘हर हर गंगे-हर घर गंगे’ पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगा जल हर घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाएगा। इस गंगा जल को विशेष रूप से प्रयागराज से लाया गया है और इसे बोतलों में पैक कर वितरित किया जाएगा
मंत्री सारंग ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज से गंगाजल मंगवाया गया है। महाकुंभ प्रयागराज का यह पवित्र गंगा जल विशेष रूप से नरेला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जल को बोतलों में पैक कर निःशुल्क वितरित किया जाएगा। इससे प्रत्येक नागरिक अपने घर पर ही स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें एवं धार्मिक कार्यों में भी इसका उपयोग कर सकें। बता दें गंगा जल हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व रखता है। इसे पवित्र और मोक्षदायी माना जाता है।
रहवासियों ने कहा, महाकुंभ का जल आ गया है.. तन पर डालकर कर लेंगे मां गंगा का स्नान. जल लेकर टैंकर हीं नहीं ऐसा लगा मां गंगा आशीर्वाद देने आ गई हैं। हर-हर गंगे मां.
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो