भोपाल नगर सरकार में अध्यक्ष होंगे किशन सूयवंशी
भोपाल । पंकज अग्निहोत्री
भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष का नाम सामने आ गया है। बीजेपी ने किशन सूर्यवंशी को अध्यक्ष बनवाने का फैसला लिया है। पार्षदों से चर्चा के बाद इस नाम पर संगठन की ओर से हरी झंडी मिल गई है। रविवार को भाजपा ने पार्षदों से रायशुमारी की थी, सोमवार सुबह नाम सामने आ गया है।
जीत का गणित
नगर निगम के 85 वार्डों में से 58 वार्डों में भाजपा के पार्षद हैं। इसलिए सूयवंशी की जीत तय है। दोपहर में कलेक्टर की मौजूदगी में अध्यक्ष का चयन होगा।
ये भी लगाए थे उम्मीद
सीनियर पार्षद रविंद्र यति, सुरेंद्र बाडिका, राजेश हिंगोरानी, देवेन्द्र भार्गव। अब इन नामों को महापौर परिषद में जगह मिलेगी।
किशन सूर्यवंशी एक नजर में
- पेश से वकील हैं सूर्यवंशी
- लंबे समय से आरएसएस जुड़े रहे
- भाजपा से छात्र राजनीति से जुड़े
- विद्यार्थी परिषद, युवा मोर्चा से जुड़े रहे
- अभी जिला भाजपा में महामंत्री हैं-