गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज
यह वो शेर है,जो सर्कस में काम करते है… हनुमान भक्त कमलनाथजी रामसेतु को काल्पनिक बताते समय क्यों चुप रहे।
भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी की तुलना दहाड़ते हुए शेर की है, जिसे लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा की में तो राहुलजी को इंसान ही मानता हूं, पता नहीं क्यों कांग्रेसी नेता उन्हे कुछ और बनाना चाहते है? मैंने इसी शेर को अपने कंधे पर बकरी लेकर घूमते देखा है।
मिश्रा ने एक शेर के साथ अपनी बात कही, उन्होंने कहा कि इस मामले में यह शेर बिल्कुल फिट बैठता है कि ” उठाओ चाबुक सलाम करते है..यह वह शेर है जो सर्कस में काम करते हैं।”
गृह मंत्री ने कांग्रेसियों से अनुरोध किया कि राहुल गांधी जो है उन्हे वही बने रहने दें। कुछ और बनाने की कोशिश नहीं करे।
मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी निशाना साधा हे। उन्होंने कहा की कमलनाथ जी को तो राम सेतु को काल्पनिक बताने के लिए माफी मांगनी चाहिए। केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जब सुप्रीम कोर्ट में राम सेतु काल्पनिक होने का हलफनामा दिया था तब यही कमलनाथजी केंद्र में मंत्री थे, लेकिन उस समय व्यापारिक हित के लिए कमलनाथजी इस मामले में चुप रहे।