अपोलो सेज ने समता समता डायग्नोटिक सेंटर के साथ लगाया फ्री चैकअप कैंप
डॉ अपूर्वा सुरान ने दीं अपनी सेवाएं, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
भोपाल. BDC News
अपोलो सेज हॉस्पिटल और समता डायग्नोस्टिक ने राज केपिटल गेट नंबर एक मिनाल शॉप नंबर 03 जेके रोड भोपाल पर फ्री हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया, जिसमें मधुमेह (डायबिटीज), थॉयराइड एवं हॉर्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्वा सुरान ने अपनी सेवाएं दीं।
‘स्वास्थ्य के लिए हम’ सोच को लेकर राजधानी के बड़े चिकित्सा संस्थान अपोलो सेज ने समता डायग्नोटिक सेंटर के साथ मिल कर मंगलवार को चैकअप कैंप लगाया, जिसमें विशेषज्ञीय सेवाएं देने के लिए अपोलो सेज की डॉ अपूर्वा सुराना पहुंची। चिकित्सकीय सलाह के साथ खान पान को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया।
स्वस्थ जीवन के लिए नियमित जांच और चिकित्सक के संपर्क में रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही जीवन में परेशानी बनती हैं। शिविर में आए ज्यादातर लोग मधुमेह, डायराइट, बीपी की शिकायत लेकर पहुंचे।
डॉ. अपूर्वा सुरान के बारे में…
- कंसल्टेंट एंडोक्राइनोलॉजिस्ट (वयस्क और बाल चिकित्सक)
- एमबीबीएस (गोल्ड मेडलिस्ट) एमडी मेडिसिन,
- डी आर एन बी एंडोक्राइनोलॉजी ( गोल्ड मेडस्टि)
- पी.डी हिंदुजा हॉस्पिटल, मुंबई
- पूर्व अनुभवः चोइथराम हॉस्पिटल, इंदौर
- एसोसिएटेड : अपोलो सेज, भोपाल
इन बीमारियों के लिए कैंप
- मधुमेह (Diabetes)
- थॉयराईड रोग (Thyroid)
- बच्चों में छोटा कद (Short Stature )
- बांझपन (हार्मोन से संबंधित )
- अस्पष्ट जननांग
- हिर्सुटिज्म (महिलाओं के चेहरे पे अधिक बाल)
- पीसीओडी (PCOD)
- ऑस्टियोपोरोसिस ( कमज़ोर हड्डियां )
- हाइपोगोनैडिज्म
पुरुषों में स्तन वृदि
पिट्यूएरी और अधिवृक्क ग्रंथि रोग - हाई बी.पी. (High BP), लो बी.पी. (Low BP)
- प्रजनन, संतान प्राप्ति और सेक्स संबंधी हार्मोनल समस्याएं
(Sexual Dysfunction) - कैल्शियम एवं विटामिन-डी से संबधित रोग (मेटाबोलिक हड्डी रोग )
अधिक कोलेस्ट्रोल (High Cholesterol) - इंसुलिन से संबधित जानकारी
मोटापा (Obesity)
पैराथायरायड ग्रांथि से सम्बंधित बीमारी
समय-समय पर लगेंगे कैंप
समता डायग्नोटिक सेंटर पर इस तरह के कैंप समय-समय पर आयोजित करता रहेगा। विशेषज्ञीय सेवाओं को उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। वैसे तो 12 साल से जांच सेवा डायग्नोटिक सेंटर उपलब्ध करा रहा है। अब अपने नए पते पर राज केपिटल गेट नंबर एक मिनाल शॉप नंबर 03 जेके रोड भोपाल पर संचालित हो रहा है।
गिरीश कुमार, संचालक
समता डायग्नोटिक सेंटर