‘जनहित का हर दिन नया अनुभव भरा, हर दिन जन्मदिन’

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


जन्मदिन के दिन भी जन कार्य में सक्रिय रहे विधायक रामेश्वर शर्मा, सुबह सुबह कोलार सिक्स लेन का किया दौरा
दानिश हिल्स और संत नगर में स्थानीय नागरिकों के साथ किया पौधारोपण
रामेश्वर की अपील कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के साथ मनाएं जन्मदिन

भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
चाचा श्री गंगाराम शर्मा के निधन के बाद पारवारिक दायित्व का निर्वहन करने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा फिर अपने काम पर लग गए हैं। बुधवार को स्वयं का जन्मदिन होने के बावजूद भी वह कोलार 6-लेन का दौरा करने पहुंच गए। इतना ही नहीं, उन्होंने जन्मदिन के उपलक्ष्य में कई जगह पौधारोपण भी किया।
विधायक शर्मा का जन्मदिन होने के चलते विधायक उनके घर के बाहर जुट गए थे, कुछ देर उनके बीच रूकने के बाद विधायक कोलार के बन रहे सिक्स लेन का दौरा करने गए। इसके साथ ही हुजूर विधानसभा के कान्हा कुंज दानिश हिल्स व संतनगर में पौधारोपण भी किया।
हर दिन जन्मदिन है
निरीक्षण के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘जब हम जनता के प्रतिनिधि चुने जाते हैं, तभी हम स्व से परमार्थ की ओर अग्रसर होने लगते हैं। जब हम जनता के हित में काम करने के लिए आगे आते हैं, तो हर रोज कोई नया अनुभव प्राप्त होता है। हम रोजाना कुछ नया सीखते हैं। इस हिसाब से हर दिन मेरा जन्मदिन है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने विधायक की शपथ लेते समय जनकल्याण का जो संकल्प लिया था, वह आज भी वही है। उसी संकल्प के अनुरूप निरंतर कार्य कर रहा हूँ। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *