भोपाल

निगम परिषद… सांसद के प्रस्ताव, दो बार स्थगित हुई

भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
हलालपुर बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी रखा जाए। लालघाटी चौराहे का नाम महाराज महेन्द्रनारायण दासजी महाराज सर्वेश्वर चौराह रखा जाए। यह प्रस्ताव सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नगर निगम परिषद की बैठक में रखा, इन दोनों प्रस्तावों को पारित कर दिया गया है। हालांकि बता दे हलालपुर बस स्टैंड का नाम महंत नरहरिदासजी बस स्टैंड है।
भोपाल नगर निगम परिषद की दूसरी मीटिंग हंगामेदार रही। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को दो बार सदन की कार्रवाई रोकनी पड़ी। प्रश्नकाल हंगामेदार रहा। अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब की योग्यता को लेकर पार्षदों में टकराव की स्थिति बनी। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने शाकिब की योग्यता जाननी चाही तो एमआईसी मेंबर आनंद अग्रवाल जवाब नहीं दे पाए, जिसे लेकर कांग्रेसी पार्षदों के साथ अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंच गईं और धरना दिया। अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी को जांच के आदेश देने के बाद मामला शांत हुआ।


यह भी हुआ परिषद बैठक में

  • गुलाब उद्यान के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए मामले में विधायक पीसी शर्मा समेत कांग्रेस पार्षदों पर हुई मामला दर्ज होने का मामला उठा।
  • कांग्रेस के विरोध के चलते विंड प्रोजेक्ट को मंजूरी देने का मामला अगली बैठक के टाल दिया गया।
  • बीजेपी पार्षदों की बैठक पर 2.90 लाख रूपये खर्च होने का मामला कांग्रेस ने सदन में उठाया।
  • एमआईसी मेंबर सुषमा बाबीसा ने भी निगम अध्यक्ष से कहा कि कोई भी मीटिंग होटल में नहीं करने दी जाए। निगम ऑफिस में ही बैठक हो।
  • मोबाइल सिम नहीं चलने के कारण पार्षदों ने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को सिम दे दी और आसंदी के सामने आ गए, जिससे कुछ देर के लिए बैठक स्थगित हुई।
  • अफसरों के मोबाइल फोन न उठाने पर भाजपा और कांग्रेस पार्षद दोनों एक प्लेट फार्म पर दिखे।
  • मीटिंग में पहले सबसे महत्वपूर्ण लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह रखने के प्रस्ताव को टाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *