Congres News : जय बापू-जय भीम, जय संविधान अभियान रैली के लिए कांग्रेस की बैठक
- प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को
- दोपहर 12 बजे से प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में होगी
भोपाल. BDC NEWS
congres news : अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में प्रदेष कांग्रेस कमेटी की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 10 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव और संयुक्त सचिव के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्थायी एवं विषेष आमंत्रित सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
वहीं जितेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में 10 जनवरी को ही अपरान्ह 4 बजे, आगामी 26 जनवरी को इंदौर के महू में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान रैली को सफल और प्रभारी बनाने के लिए अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से बनायी गई विभिन्न समितियों जिसमें प्रदेश स्तर पर कांग्रेस नेताओं से समन्वय, प्रचार-प्रसार, यातायात, आमसभा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, ठहरने, सोशल मीडिया, मीडिया, कंट्रोल रूम आमंत्रण एवं पास बांटने हेतु विभिन्न समितियों की आवष्यक बैठक आहूत की गई है।