BHOPAL NEWS : सीएम साहब पुलिसबल पूर्वक हटा रही है धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर, जानिए किसने कहा
भोपाल. BDC NEWS 26 May 2024
BHOPAL NEWS : बलपूर्वक धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए जाने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम को पत्र लिखा है। कहा है, विधानसभा में मसला उठाए जाने पर सदन को बताया किया था कि धर्मगुरुओं से संवाद व समन्वय के आधार पर लाउड स्पीकरों को हटवाए जाने पर प्रेरित किया गया है। स्वप्रेरणा से भी लाउडस्पीकरों को उतारा गया है। निर्धारित ध्वनि सीमा (डेसीबल) का उल्लंघन करने वाले समस्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन पुलिस की ओर लगातार गृह विभाग के आदेश का हवाला देकर लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध है, यह भ्रम फैलाकर कार्रवाई कर रही है।
राजधानी भोपाल के कई थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है धर्मगुरुओं से बातचीत कर एवं उनके सहयोग से लाउड स्पीकर हटाए गए। पुलिस ने चारों जोनों में 30 धार्मिक स्थलों से 96 लाउडस्पीकर हटाए हैं। दरअसल, कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अफसरों को धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे।
बता दे प्रदेश की कमान संभालते ही मोहन यादव के अहम निर्णयों में खुले में मांस बिक्री पर प्रतिबंधन और तेज लाउड स्पीकर बर्दाश्त न किए जाने के फैसले लिए थे। लोक सभा चुनाव की व्यस्तता के बाद अब वह अपने पुराने तेवरों के साथ आगे हैं।