Bhopal News: पूरा इलाका सील कर मोती नगर की 110 दुकानों को हटाया
भोपाल. BDC News
राजधानी भोपाल में सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन और रेलवे की थर्ड लाइन के लिए मोतीनगर क्षेत्र में बुलडोजर चल रहा है। रविवार को अवैध रूप से बनाई गई 110 दुकानों को प्रशासन ने हटा दिया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तड़के सुबह 5 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू हुई। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया था।
कार्रवाई के चलते रचना नगर, रायसेन रोड, सुभाष नगर और बोगदा पुल की तरफ बैरिकेडिंग की गई। किसी को भी आने जाने नहीं दिया गया। बैरिकेडिंग तीन लेयर पर की गई थी। जबकि सुभाष नगर ब्रिज के दोनों तरफ पुलिस तैनात रही। ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक बंद कर दिया गया था। कार्रवाई के दौरान 4 एसडीएम, 4 तहसीलदार, 10 नायब तहसीलदार, 10 राजस्व निरीक्षक, 50 पटवारी, 50 कोटवार तैनात किए गए। 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
आधिकारी मौजूद रहे मौके पर
को कार्रवाई के लिए एसडीएम एलके खरे, डॉ. अर्चना रावत, रविशंकर राय और रवीश श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई। चार तहसीलदार आलोक पारे, कुनाल राउत, दिलीपकुमार चौराया और चंद्रकुमार ताम्रकार समेत 10 नायब तहसीलदार, 10 राजस्व निरीक्षक, 50 पटवारी और 50 कोटवारों को भी तैनात किया गया था।
कांग्रेस नेता को घर में कैद किया
विरोध करने वाले कांग्रेस नेता को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया था। मीडिया को भी इलाके में जाने की अनुमति नहीं थी। कार्रवाई के दौरान 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्राली, 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गईं। जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के करीब 1000 अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहे।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो