भोपाल. BDC News
भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के तीन दिन बाद, छोला मंदिर थाना पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड कासिम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार तड़के खुशबू की मौत हुई थी। इसके बाद खजूरी थाना पुलिस ने शुरू में मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। हालांकि, परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों के बाद छोला मंदिर पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए कासिम के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट, मारपीट और मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की और बुधवार को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। यह ध्यान देने योग्य है कि वर्तमान में लगाई गई तीनों धाराएं जमानती हैं।
आरोपी लगातार कर रहा है गुमराह
गिरफ्तारी के बावजूद, आरोपी कासिम अहमद पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और खुद को बेगुनाह बता रहा है। वह खुशबू के साथ किसी भी तरह की मारपीट से साफ इनकार कर रहा है। कासिम ने पुलिस को बताया कि वह खुशबू से शादी करने की योजना बना रहा था। इसी इरादे से वह खुशबू को अपने उज्जैन स्थित परिवार से मिलाने ले गया था। उसने यह भी दावा किया कि उज्जैन जाने से पहले उसने खुशबू की मां को भी फोन कर दोनों के संबंधों की जानकारी दी थी।
कासिम ने पुलिस को यह भी बताया कि खुशबू के गर्भ में पल रहा बच्चा उसी का था। उसने बताया कि वे दोनों दो साल से एक-दूसरे को जानते थे और एक लाउंज में मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी। करीब 16 महीने पहले दोनों ने प्यार का इजहार किया और लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे थे।
मां ने की सख्त सज़ा की मांग
खुशबू मूलतः विदिशा के मंडीबामोरा की रहने वाली थी और पिछले तीन साल से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी। वह एक कामयाब मॉडल बनने के साथ-साथ एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी।
खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि दीपावली पर जब बेटी घर आई थी, तो उसने कहा था, “एक दिन मैं बड़ी मॉडल बनूंगी और बहुत नाम कमाऊंगी।” मां ने कासिम पर ही बेटी की जान लेने का आरोप लगाते हुए उसके लिए सख्त से सख्त सज़ा की मांग की है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
छोला मंदिर थाना प्रभारी सरस्वती चौधरी ने बताया कि आरोपी कासिम से लगातार पूछताछ की जा रही है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है और पुलिस का पूरा प्रयास है कि वह जेल जाए। पुलिस जल्द ही खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार को नोटिस जारी कर उनके बयान दर्ज करेगी। पुलिस ने बताया कि परिवार के शोकाकुल होने के कारण अभी बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।
अस्पताल में छोड़कर भागा था कासिम
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कासिम सीएनजी ऑटो से खुशबू को भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वहां से भाग गया था। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी, जिसके बाद परिजनों के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए अब कासिम को गिरफ्तार किया गया है। खुशबू ने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और वह कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करती थी। उसने इसी साल जनवरी में एक प्रसिद्ध रियलिटी शो के लिए ऑडिशन फॉर्म भी भरा था।