भोपालसंतनगर Update

Bhopal Crime News : बैरागढ़ पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते सरगना समेत चार पकड़ाए

Published by: Ravi Kumar , 21 Apr 2024
BDC NEWS भोपाल.

Bhopal Crime News : भोपाल क्राइम ब्रांच को पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है। वाहन चोर डकैती योजना बना रहे थे। गिरोह के सरगना पंकज मेचन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 3 धारदार छुरी, 2 मास्टर चाबी, 3 मोबाइल फोन, 100 ग्राम मिर्ची पाउडर, एक लोहे की ऐयरगन, 10 फीट लंबी रस्सी व दो वाहन जब्त किए गए हैं।

दिन में रैकी रात में वारदात

पुलिस ने बताया है कि दिन में रैकी कर रात को घटना को अंजाम देने की योजना थी। उनके निशाने पर बैरागढ़ में बना नायरा पेट्रोल पंप पर था, जिस पर डाका डालने की योजना बना रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि बारिश से पहले बड़ी वारदातों को अंजाम देने की प्लाॉनिंग कर रहे थे।

एयरगन दिखाकर लूट की योजना

पुलिस ने कहा कि आरोपी छुरी व एयरगन दिखाकर कैश लूट लेते थे। डकैती डालने के लिए मिर्ची के पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। सुनसान इलाका कम लोग व अधिक कैश वाली जगह पर डकैती करने की योजना पर काम करते थे। पकड़ गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *