भोपालसंतनगर Update

भोपाल: BJP नेता के भाई से लूट, दिनदहाड़े बैग छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश

भोपाल: BDC News

शहर की पॉश कॉलोनी वन ट्री हिल्स में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने बीजेपी नेता और कपड़ा संघ के अध्यक्ष के छोटे भाई को निशाना बनाया। बीती रात, घर जाते समय कपड़ा व्यापारी हीरालाल इसरानी से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए

क्या है पूरा मामला?

घटना रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हुई, जब व्यापारी हीरालाल इसरानी अपनी एक्टिवा (MP04 SY 6041) से अपनी दुकान राज मंदिर शूटिंग शटिंग से घर जा रहे थे। इस दौरान, वन ट्री हिल्स कॉलोनी मार्ग पर दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका और रिवॉल्वर जैसे हथियार दिखाकर उनसे बैग छीन लिया। छीने गए बैग में लगभग ₹1 लाख कैश, 4 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पेपर्स और 2 बही खाते थे। पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार, बदमाशों ने चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी पहन रखी थी। एक बदमाश ने सफेद शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने नीली जींस पहनी थी। दोनों ही दुबले-पतले थे।

पुलिस की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह वारदात कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। हालाँकि, यह पहली घटना नहीं है। इस तरह की वारदातें, वाहन चोरी और घरों में सेंधमारी की घटनाएँ अक्सर होती रहती हैं, जिससे कॉलोनी में रहने वालों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोर और बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्टर: रवि नाथानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *