भोपालसंतनगर Update

Bairagarh Police : सट्‌टा खेल रहे हो, कहकर थाने ले गए, एक लाख लिए..! फरियादी ने एसीपी से की शिकायत


भोपाल. BDC NEWS रवि कुमार
Bairagarh Police : बैरागढ़ थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रूपये मांगने का आरोप लगा है। युवक ने पुलिस उपायुक्त से शिकायत की है। अपने शिकायती पत्र में युवक ने भविष्य में परेशान होकर गलत उठाने की बात कही है
उपनगर में रहने वाले विनय खूबचंदानी, निवासी बी वार्ड ने पुलिस उपायुक्त जोन 4 सुंदर सिंह कनेश से पुलिस कर्मी की शिकायत की है, जिसमें लिखा है कि वह बीते दिन अपने घर के बाहर गाड़ी में बैठा हुआ था, उसका घर बैरागढ़ थाने से लगा हुआ है। गाड़ी में बैठकर वह मोबाइल चला रहा था तभी बैरागढ़ थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अर्जुन सिंह वर्मा, दीपक गुरबाणी ,तरुण और श्रवण आकर उसकी गाड़ी में बैठ गए और कहा, तुम सट्‌टा खेल रहे हो। तुम्हें थाने चलना होगा। हालांकि सच्चाई यह थी कि उसके मोबाइल में ना तो सट्टे का कोई हिस्सा था न ही कोई लेन देन, इसके बाद भी पुलिस वाले उसे जबरन थाने ले गए। आधे घंटे डराने और धमकाने के बाद पुलिस कर्मी अर्जुन ने कहा, तुम पर मामला दर्ज किया जा रहा है। यदि केस से बचना है तो एक लाख रूपये की व्यवस्था करो, जिसके बाद मुझे थाने से बाहर भेज दिया। मैंने डर के मारे एक लाख रूपये की व्यवस्था की ओर अर्जुन को दिए।

सीसीटीवी फुटैज देखे जाएं

अर्जुन ने विनय को धमकाते हुए कहा है यदि पैसे के लेन देन के बारे में किसी को बताया तो थाने ले जाकर मामला दर्ज कर दूंगा। विनय ने आरोप लगाते हुए ये भी बताया कि पुलिस वाले आये दिन मुझे परेशान करते हैं। यदि में झूठ बोल रहा हूं तो उस रात का सीसीटीवी फुटैज थाने का चैक कर ले। सच्चाई का खुलासा हो जाएगा। विनय ने कहा कि मेरे मोबाइल में कुछ मिलता या में गलत होता तो पुलिस मुझ पर कार्यवाही करती, लेकिन पुलिस ने मुझे डरा धमकाकर एक लाख ले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *