अनुपमा ने क्लैट में खुद का साबित किया
– ऑल इंडिया में 208 रैंक हासिल की, कामयाबी का श्रेय दिया माता पिता को
भोपाल। रवि नाथानी
क्लैट एग्जाम में संतनगर की छात्रा अनुपमा भट्टाचार्या ने खुद को साबित किया है। ऑल इंडिया में 208वें नंबर आई हैं। समूह में 86 वां नंबर हासिल किया है। अनुपमा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों को दिया है।
संतनगर की अनुपमा भट्टाचार्या ने क्लैट परीक्षा में ऑल इंडिया में 208 वें पायेदान पर आई है। वहीं छात्राओं के समूह में यह 86 वे पायदान पर पहुंची है। अनुपमा ने बताया कि वह कक्षा 11वीं से ही क्लैट के लिए तैयारी कर रही थीं। छह महीने तैयारी के बाद पैटर्न ही बदल गया तो नए सिरे से तैयारी शुरू की। मैंने रीडिंग कॉ प्रिहेंशन और मैथस पर ज्यादा फोकस किया। पैडेमिक टाइम ने डिस्ट्रैक्ट किया,लेकिन मैंने मेडिटेशन से सारी चीजों को कंट्रोल कर लिया।
मेडिटेशन रोज करती हूं
अनुपमा ने बताया कि मैं रोज सुबह 20 मिनट दिन की शुरूआत मेडिटेशन से करती हूं। यह नालसार यूनिवर्सिटी का फस्र्ट प्रिफरेंस है। अपनी कामयाबी का श्रेय अनुपमा ने पिता जो साइबर सेल में थाना प्रभरी है, आशीष भाट्टाचार्य और अपनी मां डॉ ममता भाट्टाचार्य जो पिछड़ा वर्ग आयोग में अतिरिक्त संचालक के पद पर है उन्हे दिया है। अनुपमा ने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य कठिन नहीं है, बस उस पूरा करने के लिए जूनुन होना चाहिए, जुनून से सब कुछ आसान हो जाता है।