अप्रैल बाद मिलेगा भोपाल को नया डीआरएम
भोपाल। 03 जनवरी 2021
भोपाल मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर को नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन का कार्यकारी निदेशक बनाए गए है। रेलवे बोर्ड ने 5 साल की डेपुटेशन पर उन्हें नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन की जिम्मेदारी देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अगले आदेश तक वे भोपाल रेल मंडल के डीआरएम बने रहेंगे। उनकी जगह कौन लेगा इसका फैसला अभी नहीं हुआ है।
रेलवे बोर्ड हर दो साल में डीआरएम बदल देता है, उदय ने अप्रैल 2019 में रेल मंडल डीआरएम का पद संभाल था। अप्रैल 2021 में उनके दो साल पूरे हो जाएंगे, ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल बाद उनकी विदाई हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने उसके पहले ही उन्हें महाराष्ट्र के नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन में डेपुटेशन में नागपुर भेजने संबंधी आदेश हाल ही में जारी हुआ है।
0 आशा तिवारी बीडीसी न्यूज भोपाल