सिंधिया समर्थक दो को मिला कैबिनेट में ठिकाना
भोपाल, 03 जनवरी 2021
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो विधायकों को शिवराज कैबिनेट में ठिकाना मिल गया है। कैबिनेट विस्तार में अपनी पार्टी के विधायकों की परवाह किए बिना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी में आए तुलसी सिलावट और गोविंद सिह राजपूत टीम शिवराज में शामिल कर लिया है।
रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। मंत्रिमंडल विस्तार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में रविवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री आदिम जाति कल्याण मीना सिंह, मंत्री किसान कल्याण एवं कृषि विकास कमल पटेल, मंत्री खनिज संसाधन और श्रम ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री चिकित्सा शिक्षा विश्वास सारंग, मंत्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण प्रभूराम चौधरी, मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम ओम प्रकाश सखलेचा, मंत्री औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा और प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे।
शपथ लेने के बाद तुलसी सिलावट ने कहा कि शिवराज सरकार की आत्म निर्भर मध्यप्रदेश, प्रदेश के विकास के संकल्प को जमीन पर उतारने मे कोई कसर नहीं रखेंगे। वहीं गोविंद सिंह ने शपथ समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया के न आने पर सफाई दी, गोविद सिंह ने कहा कि वह दिल्ली में व्यस्त हैं, मंत्री बनने पर उन्होंने बधाई दी है।
- आशा तिवारी, बीडीसी न्यूज, भोपाल