दौसा में भीषण सड़क हादसा: खाटू श्याम से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 9 घायल

दौसा में भीषण सड़क हादसा: खाटू श्याम से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 9 घायल

जयपुर. BDC News

खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं को ले जा रही एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक की टक्कर गई। हादसा राजस्थान के दौसा जिले में बापी के पास हुआ। इस सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के दौसा जिले में एक दुखद घटना घटी, जिसमें खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ट्रक एक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 7 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 11 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। जिन्हें जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है, ये सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले थे।

मृतकों में सात बच्चे, तीन महिलाएं

हादसे में पिकअप में सवार 7 बच्चों की मौत हो गई और 3 महिलाओं की भी जान चली गई। इस हादसे में जान गंवाने वाली सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले थे। बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं का पिकअप ट्रक खाटू श्याम की तरफ से आ रहा था। दौसा में एक बड़े ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई।

घायलों को जयपुर किया गया रेफर

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। एसपी सागर राणा ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 11 लोगों के हताहत होने की खबर है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *