MP: कौन कहां फहराएगा 15 अगस्त पर झंडा, तय किया सरकार ने, CM भोपाल में

MP: कौन कहां फहराएगा  15 अगस्त पर झंडा, तय किया सरकार ने, CM भोपाल में

भोपाल. BDC NEWS. ब्यूरो

मध्य प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर कौन -कहां झंडावंदन करेगा तय कर दिया है। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में और राजेंद्र कुमार शुक्ल शहडोल में झंडा फहराएंगे। कुल 31 जिलों में मुख्यमंत्री और मंत्री मुख्य अतिथि होंगे, जबकि बाकी के 24 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। हालांकि, इस आदेश में कुछ बदलाव होने की भी संभावना है, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भी किसी जिले का मुख्य अतिथि बनाया जा सकता है।

प्रमुख मंत्री और उनके आवंटित जिले

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, प्रमुख मंत्रियों को आवंटित जिले इस प्रकार हैं:

डॉ. मोहन यादवभोपाल
जगदीश देवड़ाजबलपुर
राजेंद्र कुमार शुक्लशहडोल
विजय शाहरतलाम
कैलाश विजयवर्गीयसतना
प्रहलाद पटेलभिंड
राकेश सिंहनर्मदापुरम
करण सिंह वर्मामुरैना
उदय प्रताप सिंहबालाघाट
संपतिया उइकेमंडला
तुलसीराम सिलावटबुरहानपुर
एदल सिंह कंसानाछतरपुर
निर्मला भूरियामंदसौर
गोविंद सिंह राजपूतनरसिंहपुर
विश्वास सारंगखरगोन
नारायण सिंह कुशवाहग्वालियर
नागर सिंह चौहानअलीराजपुर
प्रद्युम्न सिंह तोमरपांढुर्णा
राकेश शुक्लाश्योपुर
चैतन्य काश्यपराजगढ़
इंदर सिंह परमारदमोह
कृष्णा गौरसीहोर
धर्मेंद्र भाव सिंह लोधीखंडवा
दिलीप जायसवालसीधी
गौतम टेटवालबड़वानी
लखन पटेलमऊगंज
नारायण सिंह पंवाररायसेन
नरेंद्र शिवाजी पटेलबैतूल
प्रतिमा बागरीडिंडोरी
दिलीप अहिरवारअनूपपुर
राधा सिंहमैहर

इन 24 जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

इंदौर, धार, झाबुआ, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, उज्जैन, देवास, विदिशा, शाजापुर, आगर मालवा, हरदा, नीमच, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, रीवा, सिंगरौली, उमरिया जिलों में कलेक्टर स्वतंत्रता दिवस समारोह के चीफ गेस्ट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *