बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

एमपी सीएम के दो बयान, जाने आरक्षण पर रूख और राहुल पर प्रहार

भोपाल. BDC NEWS

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सोमवार को दो बयान आए हैं। पहला बयान ओबीसी आरक्षण को लेकर है, जिएमें सरकार की 27 प्रतिशत आरक्षण की प्रतिबद्धता बताई गई है। दूसरा बयान लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर है, यादव ने कहा है कि राहुल अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाकर देश की छवि को खराब कर रहे हैं। जानिए दो बयानों को विस्तार से..

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को एक बार फिर स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के अपने निर्णय पर पूरी तरह से कायम है और इस दिशा में कानूनी तथा संवैधानिक दृष्टिकोण से ठोस कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इस महत्वपूर्ण विषय पर सॉलिसिटर जनरल से भी विस्तृत चर्चा की गई है, जिसमें सरकार का स्पष्ट और दृढ़ पक्ष उनके समक्ष रखा गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पूर्ववर्ती सरकार में ओबीसी आयोग द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट का गहन परीक्षण वर्तमान में किया जा रहा है। इसके साथ ही, ओबीसी आरक्षण से संबंधित सभी लंबित याचिकाओं पर भी गंभीरतापूर्वक संवाद की प्रक्रिया जारी है, ताकि सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित समाधान निकाला जा सके।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है और प्रदेश सरकार भी सर्वहारा वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार न्यायपूर्ण और समावेशी नीतियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करने के अपने संकल्प पर अडिग है और इस दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर एक बार फिर कड़ा और तीखा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के पुराने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि यह उनकी आदत रही है कि वे देश से बाहर जाकर भारत की छवि को नकारात्मक रूप से प्रस्तुत करने वाले बयान देते हैं।

डॉ. यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हैं कि राहुल गांधी को सद्बुद्धि दें और इस बार विदेश जाकर वे देश की प्रतिष्ठा को धूमिल न करें। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राहुल गांधी पर निर्भर करता है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे भारत की गरिमा का सम्मान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यदि राहुल गांधी को राजनीति करनी है, तो उन्हें देश के भीतर रहकर करनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा, “आप एक जिम्मेदार संसद सदस्य हैं, आपको अपनी बात संसद के पटल पर रखनी चाहिए। विदेशों में जाकर अपने ही देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करना किसी भी जिम्मेदार नेता को शोभा नहीं देता। विश्व में कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो अपने ही राष्ट्र को इस प्रकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बदनाम करता हो।”

डॉ. यादव ने इस बयान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के चरित्र पर भी सवाल उठाए और इसे कांग्रेस की वर्षों पुरानी प्रवृत्ति बताया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चाहिए कि वे अपने नेता को इस प्रकार की गतिविधियों पर नियंत्रण रखें। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी के संभावित विदेश दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है और भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर लगातार कांग्रेस पर हमलावर बनी हुई है। गौरतलब है कि राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका के दौरे पर थे।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *