Blog

सेवासदन की डॉ प्रेरणा को पायोनियर वुमेन ऑफ प्रोग्रेस अवार्ड

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुंबई में सम्मानित हुईं

भोपाल. BDC NEWS

भारतीय वायु सेना के पूर्व एअर मार्शल डॉ पवन कपूर ने सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय की मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रेरणा उपाध्याय को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुंबई में पायोनियर वुमेन ऑफ प्रोग्रेस अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ प्रेरणा उपाध्याय ने विगत 30 वर्षों में संत हिरदाराम नगर भोपाल स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में एक लाख से भी अधिक नेत्र रोगियां के सफल ऑपरेशन किए हैं। इसके अलावा डॉ प्रेरणा ने वर्ष 1994 से अब तक मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 2200 से अधिक नेत्र प्रत्यारोपण भी किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान सिक्स सिगमा ने डॉ प्रेरणा के जीवनकालिक योगदान के लिए उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया।

संस्थान ने जे एंड के कैडर की आईपीएस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शाहीदा गांगुली टाइग्रेस ऑफ कशमीर, वर्ष 2008 में मुम्बई में हुए आंतकी हमलें के मुख्य आतंकी कसाब को पकड़ने वाले मंगेश नायक को भी सम्मानित किया। डॉ प्रदीप भारद्वाज फॉदर ऑफ माऊंटेन मेडिसिन के सीईओ, सिक्स सिगमा अवार्ड की डायरेक्टर अनीता भारद्वाज द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *